Advertisement
ग्रामीणों पर अत्याचार बरदाश्त नहीं : मथियस
गोतरा भुंडू टोली में ग्राम सभा की बैठक सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत के तत्वावधान में गोतरा भुंडू टोली में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता मथियस कुल्लू ने की. पिछले दिनों बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा किये गये रोड जाम को लेकर ग्रामीणों पर केश करने की बात […]
गोतरा भुंडू टोली में ग्राम सभा की बैठक
सिमडेगा : आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत के तत्वावधान में गोतरा भुंडू टोली में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता मथियस कुल्लू ने की. पिछले दिनों बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों द्वारा किये गये रोड जाम को लेकर ग्रामीणों पर केश करने की बात कही गयी थी, सभा में उक्त मामले पर ग्रामीणों ने चर्चा की. ग्रामीणों ने कहा कि वे अपने हक के लिए अल्प अवधि के लिए सड़क पर उतरे थे.
मथियस कुल्लू ने कहा कि हम पर किये जाने वाले अत्याचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि आदिवासियों की जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाता है, किंतु उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाती है. कोंगाड़ी ने कहा कि कृषि योग्य भूमि पर समाहरणालय तथा पुलिस लाइन बना दिया गया है.
सुशील लकड़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आये दिन सेठ-साहूकारों, पूंजीपितयों द्वारा रोड जाम किया जाता है, किंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वार्ड सदस्य राकेश लकड़ा व गोरेती सोरेंग ने कहा कि ग्रामीणों की मांगे जायज है, तत्काल ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया जाये. ग्राम सभा में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement