21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लें : डीसी

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत दो दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का व […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत दो दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का उदघाटन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मेनोन एक्का व नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी उपस्थित थे.

कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ने किया. डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना स्वयं सहायता समूह एवं बेरोेजगार युवक, युवतियों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है. इस योजना से आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ अपने गांव के लोगों को आय का साधन मुहैया करा सकते हैं.

स्वरोजगार के लिए एसएचजी ग्रुप को विभाग द्वारा जो सहायता राशि या उपकरण दिये जायेंगे, उसका सही उपयोग करें. इस योजना के तहत एसएचलजी ग्रुप को दो लाख तक की राशि दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि समूह के लोग एकता का परिचय देते हुए देश को विकास की ओर आगे बढ़ाने में महत्वर्पूण भूमिका निभायें. मौके पर कई स्टॉल लगाये गये थे.

उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने अवलोकन किया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ हिमांशु कुमार सिंह ,आइटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक, डीपीआरओ शिवनंदन, परियोजना निदेशक आत्मा कृष्ण बिहारी व जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें