10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करें

इंस्पेक्टर बोले : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में छापमारी अभियान चलायें सिमडेगा : पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक हुई़ इसमें विभिन्न थाना के प्रभारी शामिल हुए़ अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव ने की़ बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रस्तुत […]

इंस्पेक्टर बोले : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में छापमारी अभियान चलायें

सिमडेगा : पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक हुई़ इसमें विभिन्न थाना के प्रभारी शामिल हुए़ अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव ने की़ बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी.

थाना प्रभारियों ने पिछले माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर थाना वार रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करें.

फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें. साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. उग्रवादी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलायें.

गश्ती कार्य में तेजी लायें, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे पायें. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया. बैठक में ठेठइटांगर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, पाकरटांड़ थाना प्रभारी बृज कुमार, महिला थान प्रभारी अशरफी पासवान, एसआइ जीएस सिन्हा, एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें