सिमडेगा़ : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर शिक्षा परियोजना कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 24वें दिन भी जारी रही. सभी कर्मी धरना पर बैठे रहे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कर्मियों ने यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. पुरोहित की भूमिका देश बंधु शास्त्री ने निभायी, जबकि यजमान की भूमिका सुभाष हेमरोम, जया रश्मि , मगदली खेस, राज कुमार पाठक व प्रमिला बड़ाइक ने निभायी. हवन के दौरान सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष देशबंधु शास्त्री ने कहा कि हड़ताल के कारण जिले के लगभग सवा लाख बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं तथा शिक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम लंबित पड़े हैं, किंतु इसकी चिंता विभाग को नहीं है. सरकार इस मुद्दे को लेकर उदासीनता है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा करे, अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर नीरज बड़ाइक, आशा बिलुंग, अमृता कुमारी, विनीता खलखो, पावरेन बेक, सन्नी पीटर हेरेंज, मनीष बड़ाइक, रामनारायण मांझी, महफूजुर आलम,आरिफ रजा, नीरजवर्मा, राजेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, अजय सिंह,अनिल खलखो व रेखा नंदनी कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.