Advertisement
सिमडेगा से उग्रवादियों के सफाये की शुरुआत
सिमडेगा/बानो : बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग में चार जनवरी की शाम को हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता को डीजीपी डीके पांडेय ने बड़ी उपलब्धि बताया है. स्थानीय पुलिस का मनोबल बढ़ाने यहां मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों एमएस भाटिया, एसएन प्रधान, अनुराग गुप्ता व अरुण सिंह के साथ पहुंचे डीजीपी ने […]
सिमडेगा/बानो : बानो थाना क्षेत्र के महाबुआंग में चार जनवरी की शाम को हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता को डीजीपी डीके पांडेय ने बड़ी उपलब्धि बताया है. स्थानीय पुलिस का मनोबल बढ़ाने यहां मंगलवार को पुलिस के आला अधिकारियों एमएस भाटिया, एसएन प्रधान, अनुराग गुप्ता व अरुण सिंह के साथ पहुंचे डीजीपी ने पत्रकारों से कहा कि साल की शुरुआत में ही जिला पुलिस बल को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है़ पांडेय ने कहा कि राज्य में उग्रवादियों के सफाये की शुरुआत सिमडेगा जिला से हुई है़ यह अभियान राज्य के अन्य जिलों तक भी पहुंचेगा.
मौके पर डीजीपी ने मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों व पदाधिकारियों को 10 -10 हजार रुपये नकद पुरस्कार के अलावा नौ आरक्षियों को कांस्टेबल पद में प्रोन्नति देने की घोषणा की. डीजीपी ने घोषणा की कि सभी के नामों की अनुशंसा मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार के अलावा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिये की जायेगी. उन्होंने एसपी राजीव रंजन सिंह को दो लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की. एसपी राजीव रंजन सिंह ने घटना को अंजाम देने की पूरी कहानी सुनाई तथा कहा कि जवानों ने बहुत बहादुरी का काम कर जिला पुलिस का मान बढाया है़
बाक्स
अभियान में ये शामिल थे
बानो इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह, थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा, आरक्षी कपिल उरांव, सुरेंद्र मिंज, बिरसा उरांव, बुधुआ मुंडा, लखिंद्र हजाम, हरिचरण बारी, जितेंद्र भगत, संतोष राय.
बाक्स
बरामद सामान
एके 47 राइफल, 3 मैगजीन, 315 का स्वदेशी राइफल- 2, दो मैगजीन, कट्टा- 1, एके 47 के जिंदा कारतूस 7, 315 बोर की गोली- 21, एके 47 का खोखा- 1, बाइक- 3, मोबाइल- 2 के अलावा अन्य सामान सहित पीएलएफआइ के पोस्टर भी बरामद किये गये है़ं
बाक्स
मारे गये उग्रवादी में एक की पहचान विमल पाईक के रूप में की गयी है, जबकि एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है़ पुलिस ने पीएलएफआइ के कुल आठ सदस्यों को पकड़ा है, इनमें रूपचंद पाईक, बानाबीरा, हीराधन दास भंडारा टोली, मधुसूदन सिंह सिमडेगा, रंजीत मांझी सेवई, घनश्याम राम बलरामपुर (छत्तीसगढ़), दीपक केरकेट्टा रेंगारीह, राजेंद्र मांझी गोतरा नयाटोली, पितरम दास गोतरा नया टोली सिमडेगा थाना के निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement