लाभुकों को 90 लाख से अधिक का चेक मिला
सिमडेगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश एस चंद्रशेखर एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान जिला जज केके झा, उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो, एसपी असीम विक्रांत मिंज उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन माननीय न्यायाधीश एस चंद्रशेखर व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में कुल 904 मामले का निबटारा किया गया.
न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने ग्रामीणों के बीच जमीन के पट्टे का वितरण किया. वहीं प्रधान जिला जज केके झा ने वाहन दुर्घटना मामले में विभिन्न लाभुकों को 90 लाख दो हजार 461 रुपये चेक प्रदान किया. लोक अदालत में 28 हजार 150 रुपये फाइन एवं छह लाख 17 हजार 697 रुपये बैंक ऋण की वसूली की गयी. मामले का निबटारा हेतु चार बेंच का गठन किया गया था.
बेंच एक का संचालन एडीजे एसके झा, न्यायिक दंडाधिकारी विक्रम आनंद, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र, बेंच दो का संचालन सीजेएम वाइके साही, अधिवक्ता मनोज नाग, अधिवक्ता प्रदुमन सिंह, बेंच तीन का संचालन एसडीजेएम कुमार पवन, अधिवक्ता मो युसूफ, अधिवक्ता कोमल दास एवं बेंच चार को संचालन स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष मिहिर प्रबाल, सीओ एजाज अनवर, अवर न्यायाधीश द्वितीय अशोक कुमार सिंह ने किया. लोक अदालत में मुख्य रूप से सिविल सूट, सिविल अपील, उत्पाद अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, अंतिम प्रपत्र संबंधी, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, विद्युत अधिनियम, बैंक ऋण, जमीन दाखिल खारिज, वैवाहिक प्रताड़ना से संबंधित मामले का निबटारा किया गया.