सिमडेगा : सामटोली पल्ली परिसर स्थित मैदान में हॉकी स्पिरिट स्कूल के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता का उदघाटन वार्ड आयुक्त अगाथा तिर्की एवं विद्यालय के प्रबंधक फादर वीजी सह पल्ली पुरोहित पीटर पौल सोरेंग ने संयुक्त रूप से मशाल जला कर किया. प्रतिभागियों ने मशाल लेकर मार्चपास्ट किया. वार्ड आयुक्त अगाथा तिर्की ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये खेलकूद जरूरी है.
बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद पर ध्यान दें. खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य फादर शैलेस केरकेट्टा, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर कोर्नेलियुस तिर्की, प्रमुख अनिता बा, नेली रोश टेटे, कांति बा, ब्रदर अरविंद आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के चम्मच रेस में अभिषेक बागे, अभय कुमार, प्रिंस डुंगडुंग, मेढ़क रेस में अर्पण बा, अलमिन कोंगाड़ी, अर्पण पी बरला, बैलून रेस में अशोक शैलेस लकड़ा, अनुराग सोरेंग, सामर्थ केरकेट्टा, कैंडल रेस में अंशु प्रिया केरकेट्टा, अनुप्रिया बरला, साक्षी तिर्की, स्कीपिंग में निकी केरकेट्टा, अंजलीना सोरेंग, शिखा रानी, मुर्गा लड़ाई में रोहित बागे, अनिस डुंगडुंग, जगत टोप्पो, म्यूजिकल चेयर में अनूप्रिया लकड़ा, मुस्कान मिंज, तनु बड़ाइक, स्लो साइकिल रेस में आशीष कुल्लू, मनीषा तिग्गा, अर्पणा बिलुंग, बंबिंग द सिटी में अंशुला जोजो को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.