सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के केशलपुर बकरीकोना जंगल में जंगली भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक केशलपुर निवासी युगल राय कोटवार (50) बुधवार की सुबह लकड़ी लेने बकरीकोना जंगल गया था. इसी क्रम में तीन जंगली भालुओं ने उस पर हमला कर दिया.
इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युगल राय कोटवार की चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे तथा उसकी जान बचायी. उसके पूरे शरीर को भालुओं ने जख्मी कर दिया है.
घटना के बाद भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा राय कोटवार व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर अस्पताल पहुंच कर घायल व्यक्ति से मिले तथा वन विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी.