14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा को कुचला, घर तोड़ा

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने पिछले 15 दिनों से आतंक फैला रखा है. विभिन्न गांवों में अब तक दर्जनों घरों को हाथियों द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है. ग्रामीण परेशान व हैरान हैं. गांव में दहशत व्याप्त है तथा ग्रामीण रातजगा करने पर विवश हैं. […]

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने पिछले 15 दिनों से आतंक फैला रखा है. विभिन्न गांवों में अब तक दर्जनों घरों को हाथियों द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है. ग्रामीण परेशान हैरान हैं. गांव में दहशत व्याप्त है तथा ग्रामीण रातजगा करने पर विवश हैं.

हाथियों को भगाने का प्रयास जारी है, किंतु इसमें अब तक सफलता नहीं मिल पा रही है. हाथियों द्वारा सैंकड़ों एकड़ में लगे फसल को भी बरबाद किया चुका है. रविवार की रात्रि हाथियों ने फिर कहर बरपाया. ताराबोगा पंचायत के डुंगरटोली में हाथी ने एक वृद्ध महिला 70 वर्षीय द्रोपदी देवी को कुचल कर मार डाला.

रात्रि में अचानक हाथियों के झुंड ने द्रोपदी देवी के घर को चारों ओर से घेर लिया तथा दीवार को तोड़ कर कमरे में सो रही महिला को कुचल कर मार डाला. हाथियों ने रविवार की ही रात्रि लगभग डेढ़ दर्जन घरों को भी ध्वस्त किया था. साथ ही गांव में लगे फसल को बरबाद कर दिया.

जिन लोगों के घर ध्वस्त हुए हैं. इसमें डुंगरटोली निवासी शिवलाल बिंझिया, सावित्री देवी, तुलसी बिंझिया, हरिचंद्र बिंझिया, राम बिंझिया, देवनाथ बिंझिया, सोमरा बिंझिया, महाराजा बिंझिया, ताराबोगा टांगरटोली निवासी अबेंतुस बा, इग्‍नेस डुंगडुंग, स्तानिसलास बा, सिप्रियन कुल्लू, विपिन डुंगडुंग, अलेक्सीयूस डुंगडुंग, निकोदिन डुंगडुंग, कुसुमबेड़ा कुसुमटोली निवासी अलविस बिलुंग, मतियस डुंगडुंग, ललित केरकेट्टा के घर शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें