Advertisement
अभियान का जिले में असर दिखने लगा है
सिमडेगा़ : प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का शहरी क्षेत्र में अब असर दिखने लगा है. शहरी क्षेत्र में जहां कुड़ों का ढेर लगा रहता था. लोग जहां खड़े होने से परहेज करते थे, आज उक्त स्थल को देख कर शुकून का एहसास हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र के मार्केट कांप्लेक्स स्थित बाल […]
सिमडेगा़ : प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का शहरी क्षेत्र में अब असर दिखने लगा है. शहरी क्षेत्र में जहां कुड़ों का ढेर लगा रहता था. लोग जहां खड़े होने से परहेज करते थे, आज उक्त स्थल को देख कर शुकून का एहसास हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र के मार्केट कांप्लेक्स स्थित बाल उद्यान कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया था. उद्यान के अंदर चार से पांच फीट का जंगल भर गया था. इधर पिछले दिनों अनुमंडल के शताब्दी समारोह को लेकर शहरी क्षेत्र में उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने साफ सफाई का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने यह भी कहा कि था कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को हमें सफल बनाना है. सफाई अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा बाल उद्यान जिर्णोद्धार कार्यक्रम चलाया गया. शहरी क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान का असर दिख रहा है. स्थानीय अल्ट्राटेक कंपनी के संचालक कैलाश अग्रवाल सहित अन्य लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर कुड़ेदान की व्यवस्था की गयी है. लोग उक्त कुड़ेदान में कचरा डाल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement