सिमडेगा. समाहरणालय सभागार में पाकरटांड़ प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चार पंचायत कैरबेड़ा, केशलपुर, आसनबेड़ा एवं कुरूशकेला के विकास को अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. प्रभारी डीसी विजय कुमार मुंजनी द्वारा जिले के पदाधिकारियों के के साथ बैठक कर योजना बनायी. प्रभारी उपायुक्त ने बताया कि पाकरटांड़ प्रखंड के चार पंचायतों के विकास के लिए सभी विभाग अपने स्तर से एक्शन प्लान तैयार कर कल उपायुक्त कार्यालय में समर्पित करेें.
संबंधित सभी विभाग समन्वय स्थापित कर विकास की योजनाओं को क्रियान्वयन करें. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक आईडीएल मॉडल तैयार कर विकास कार्य को आसानी से किया जा सकता है. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा के अलावा जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे.