कुरडेग(सिमडेगा) : कुरडेग प्रखंड क्षेत्र में पिछले छह दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले 27 अप्रैल से ही विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है. विद्युत पोेल गिर जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
लोगों का कहना है कि एक पोल गाड़ने में विभाग के हाथ पैर फूल रहे हैं. पिछले छह दिन में पोल नहीं गाड़ा जा सका है. छह दिन से विद्युत सेवा ठप होने के कारण लोगों ने काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा.