11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::12:::: नव अभिषिक्त पुरोहित को यीशु ने चुना है: बिशप बिलुंग

पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजनफोटो फाइल:2एसआइएम:12-धर्म विधि संपन्न कराते बिशप.प्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के खालिजोर स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में रांची धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप तिलेस्फोर बिलुंग उपस्थित थे. बिशप बिलुंग ने पुरोहिताभिषेक की संपूर्ण धर्म विधि संपन्न करायी. डीकन राजेंद्र खाखा का […]

पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजनफोटो फाइल:2एसआइएम:12-धर्म विधि संपन्न कराते बिशप.प्रतिनिधिकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के खालिजोर स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में रांची धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप तिलेस्फोर बिलुंग उपस्थित थे. बिशप बिलुंग ने पुरोहिताभिषेक की संपूर्ण धर्म विधि संपन्न करायी. डीकन राजेंद्र खाखा का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया. मौके पर मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान बिशप तिलेस्फोर बिलंंुग ने संपन्न कराया. उनका सहयोग फादर इसीदोर केरकेट्टा ने किया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बिशप बिलुंग ने अपने संदेश में कहा कि नव अभिषिक्त पुरोहित को यीशु ने चुना है. इसी के साथ नव अभिषिक्त पुरोहित फादर राजेंद्र खाखा की जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं. पुरोहिताई जीवन कठिन परिश्रम, त्याग, तपस्या, ईमानदारी व सेवा भावना से प्राप्त होता है. बिशप बिलुंग ने कहा कि मानव जाति को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये इस दुनिया में आये. उन्होंने अपने 12 शिष्यों को दुनिया के विभिन्न कोने में भेज कर सुसमाचार को फैलाया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चल कर जीवन यापन करें तभी हम यीशु के करीब होंगे. जो यीशु के करीब होता है उसका जीवन धन्य हो जाता है. प्रभु यीशु द्वारा प्रेम व भाइचारगी के संदेश को आत्मसात करें. खुद भी यीशु के बताये मार्ग चलें और दूसरों को भी प्रेरित करें. मौके पर बिशप बिलुंग ने नव अभिषिक्त फादर राजेंद्र खाखा को मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराने की जिम्मेवारी सौंपी. मौके पर फादर खाखा को पूर्ण परिधान भी ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम का संचालन फादर विपिन किशोर सोरेंग ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें