11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन लाइन जमा होगा विद्युत बिल

ऊर्जा विभाग के सचिव ने विभागीय पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश सिमडेगा: ऊर्जा विभाग के सचिव राहुल पुरवार सिमडेगा भ्रमण के क्रम में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में श्री पुरवार ने पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि […]

ऊर्जा विभाग के सचिव ने विभागीय पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

सिमडेगा: ऊर्जा विभाग के सचिव राहुल पुरवार सिमडेगा भ्रमण के क्रम में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में श्री पुरवार ने पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि अब ऑन लाइन विद्युत बिल जमा करने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिये एचसीएल कंपनी से करार हो रहा है. विद्युत बिल व मीटर रीडिंग का काम अब एचसीएल कंपनी को दिया जा रहा है. बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी.

विभागीय पदाधिकारियों ने ऊर्जा सचिव के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि कामडारा में 50 एमवीए के ट्रांसफारमर की जरूरत है. जिस कारण जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है तथा लोड शेडिंग करने को विवश हैं. ऊर्जा सचिव ने कहा कि नव निर्मित बीरू ग्रिड में लगा 50 एमवीए का ट्रांसफारमर को फिलहाल कामडारा ग्रिड में लगाने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू, सहायक अभियंता अनुराग बोदरा आदि पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें