सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड के दुअरसिनी गांव की रहने वाली तीन नाबालिग बच्चियां पिछले चार दिनों से लापता हैं. जानकारी के मुताबिक थेयोदोर डुंगडुंग की पुत्री 13 वर्षीय माधुरी डुंगडुंग, बलराम सिंह की पुत्री 12 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी व जोन डुंगडुंग की पुत्री 10 वर्षीय असीमा डुंगडुंग शुक्रवार एक साथ घर से निकली थीं.
किंतु अब तक लौट कर नहीं आयी. बच्चियों के परिजनों ने लोगों से आग्रह किया है कि जिसे भी उक्त बच्चियों के संबंध में जानकारी मिले मोबाइल नंबर 7766028750 पर सूचना दें.