सिमडेगा. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एडीएन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पेंेटावैलेंट टीका की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कहा कि पेंटावैलेंट पांच बीमारियों का एक टीका है.
सिर्फ एक टीका तीन बार लगाने के बाद पांच बीमारियों से शिशुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है. पूर्व में डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी एवं हिब के टीके लगाये जाते थे. जिसके लिये लोगों को बार-बार अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता था. अब पेंटावैलेंट का तीन टीका लगा कर ही बच्चों को उक्त पांच बीमारियों से बचाया जा सकता है. डॉ प्रसाद ने कहा कि उक्त टीका को 26 फरवरी को लांच किया जायेगा.
रांची में मुख्यमंत्री द्वारा इस टीके को लांच किया जायेगा. इसके बाद से पूरे झारखंड में उक्त टीके का उपयोग शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पेंटावैलेंट से संबंधित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. इसके अलावा एएनएम व सहियाओं को भी प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा पेंटावैलेंट के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है.