कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओं ने प्रभारी वार्डेन सह सहायक शिक्षिका नीता मानकी पर असहयोगात्मक रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि शिक्षिका, छात्राओं को प्रताडि़त करती है. छात्राओं से व्यक्तिगत काम कराया जाता है.
साथ ही खाना बनाने एवं बरतन धोने का काम भी छात्राओं से ही लिया जाता है. छात्राओं ने बताया कि बीती रात्रि एक छात्रा उषा लकड़ा बीमार हो गयी थी. जिसकी जानकारी शिक्षिका नीता मानकी को छात्राओं ने दी. किंतु शिक्षिका ने छात्राओं को फटकार लगा कर भगा दिया गया.
छात्राओं ने यह बताया कि उस वक्त शिक्षिका फिल्म देख रही थी. विवश हो कर बीमार छात्रा को उसके साथी छात्राएं स्वास्थ्य केंद्र लेकर रात्रि नौ बजे पहुंची. जहां चिकित्सक नवल प्रसाद ने छात्रा का इलाज किया. आरोप लगानेवाली छात्राओं में संध्या कुमारी, आरती रूपा लकड़ा, जयंती कुमारी, नेहा कुल्लू, स्मिता लकड़ा, इंदु रानी कुमारी, उषा तिर्की, उषा लकड़ा, सलीमा खेस, करिश्मा कुजूर, निशि कुमारी, मंजु कुमारी, सुष्मिता टोप्पो, संतमनी कुमारी आदि शामिल हैं. इस संबंध में वार्डेन श्वेता बड़ाइक व शिक्षिका नीता मानकी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु संपर्कनहीं हो पाया.