11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस-ए-मोहम्मदी कल तैयारियां जोरों पर

सिमडेगा : ईद मिलादुन्नबी का पर्व चार जनवरी को मनाया जायेगा. इस अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का भी आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत चार जनवरी को सुबह आठ बजे रजा मसजिद परिसर से किया जायेगा. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ, महावीर चौक होते हुए झूलन सिंह चौक तक जायेंगे. यहां पुन: लौट कर इसलामपुर, […]

सिमडेगा : ईद मिलादुन्नबी का पर्व चार जनवरी को मनाया जायेगा. इस अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का भी आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत चार जनवरी को सुबह आठ बजे रजा मसजिद परिसर से किया जायेगा. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ, महावीर चौक होते हुए झूलन सिंह चौक तक जायेंगे.
यहां पुन: लौट कर इसलामपुर, इदगाह मुहल्ला, खैरनटोली होते हुए आजाद बस्ती पहुंच जुलूस का समापन किया जायेगा. जुलूस के बाद रजा मसजिद में फातिहा ख्वानी होगी. जिसमें सभी लोग भाग लेंगे. इससे पूर्व शनिवार की रात जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उलेमाओं द्वारा तकरीर पेश किया जायेगा.जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी जोरों पर है.
मसजिद व मदरसा परिसर को सजाया जा रहा है. शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान ईद मिलादुन्नबी विषय पर मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का मौका काफी खुशी का मौका है. इस दिन को हमें अकीदत के साथ मनाना चाहिए. मौलाना ने कहा कि चार जनवरी को आयोजित जुलूस-ए-मुहम्मदी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें