कुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषकों के लिये एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में किसानों को कृषि से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी तथा वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में बताया गया.
मनरेगा के तहत जिन किसानों को कुएं मिले हैं, उन्हें सब्जी उत्पादन के लिये जागरूक किया गया. इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार, उप प्रमुख लालमती देवी, कृष्णा मांझी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.