सिमडेगा. तापमान में लगातार गिरावट से रबी फसल पर आफत आ गयी है. विशेष रूप से आलू की फसल को नुकसान पहंुचने की संभावना बढ़ गयी है. आलू के अलावा लहसुन, टमाटर, मिर्च, बैगन आदि फसल को नुकसान पहंुुचा है. कृषि परियोजना आत्मा द्वारा इस परिस्थिति से निबटने के लिये सलाह दिये गये हैं.
परियोजना निदेशक डॉ बंधनु उरांव ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि आलू के फसल को पाला बचाने के लिये अनुमिल दवा का छिड़काव करें. दवा छिड़काव सप्ताह में एक बाद या अधिकतम तीन बार कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि यदि तापमान लगातार गिर रही हो तो फसलों पर थियौरिया दवा का छिड़काव पानी के साथ मिला कर करना चाहिए.फसल में नमी बरकरार रखनी चाहिए.
मिट्टी में नमी की कमी होगी तो फसल ज्यादा प्रभावित होगा. उन्होंने किसानों से यह भी कहा है कि खेत में खरपतवार को अच्छी तरह से निकौनी कर देना चाहिए, ताकि सूर्य की रोशनी सीधे तौर पर खेत पर पड़े और मिट्टी का तापमान बढ़ सके.