Advertisement
प्राचार्य ने बच्चों के बाल काटे
केरसई(सिमडेगा) :प्रखंड के झिंगुरपानी स्थित संत तेरेसा उच्च विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर रंजीत बरवा द्वारा बच्चों के बाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बच्चे स्कूल गये थे. स्कूल में वर्ग सात से दसवीं तक की पढ़ाई होती है. बच्चे अपने कक्षाओं में थे. इसी क्रम […]
केरसई(सिमडेगा) :प्रखंड के झिंगुरपानी स्थित संत तेरेसा उच्च विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर रंजीत बरवा द्वारा बच्चों के बाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बच्चे स्कूल गये थे. स्कूल में वर्ग सात से दसवीं तक की पढ़ाई होती है. बच्चे अपने कक्षाओं में थे. इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर रंजीत बरवा कैंची लेकर सभी कक्षाओं में गये. इस क्रम में उन्होंने जिन छात्रों बाल बढ़े हुए थे उनके बाल काट दिये. उन्होंने लगभग 30 बच्चों का बाल काटा. बाल काटने के बाद सभी बच्चे घर चले आये.
हालांकि बच्चों ने सैलून में जा कर अपने बालों को सेट कराया. जब प्रधानाध्यापक बच्चों के बाल काट रहे थे, इसी क्रम में तीन बच्चे फरार हो गये. फरार होनेवाले बच्चे शनिवार को स्कूल पहुंचे तथा कक्षा में बैठ कर परीक्षा दे रहे थे.
इसी क्रम में प्रधानाध्यापक फादर बरवा कक्षा में पहुंचे और उक्त तीन बच्चों को स्कूल से निकाल दिया. साथ ही एक माह के लिये बच्चों को स्कूल नहीं आने की चेतावनी दे डाली. इधर इस घटना से अभिभावकों में काफी आक्रोश है. पीटर लकड़ा, रामनारायण प्रसाद, मतियस केरकेट्टा आदि अभिभावकों का कहना है कि यदि बच्चों के बाल बढ़ गये थे तो पूर्व में सूचना दी जानी थी. अचानक बच्चों का बाल काटा जाना न्यायोचित नहीं है. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय के इस रवैये से बच्चों का मनोबल गिरेगा.
अभिभावकों ने कहा कि इस घटना से बच्चे काफी भयभीत हैं. अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं. पूर्व में भी शिक्षकों द्वारा बच्चों के बाल काटे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement