Advertisement
प्रज्ञा केंद्रों को प्रभावशाली बनायें
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में प्रज्ञा केंद्र के संचालकों की बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र संचालकों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि केंद्र संचालक प्रज्ञा केंद्र को प्रभावी बनायें. प्रज्ञा केंद्र की स्थापना ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिये किया गया है. ग्रामीणों को अधिक से […]
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में प्रज्ञा केंद्र के संचालकों की बैठक उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र संचालकों को कई निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि केंद्र संचालक प्रज्ञा केंद्र को प्रभावी बनायें.
प्रज्ञा केंद्र की स्थापना ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिये किया गया है. ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिले यह सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र संचालक दिन भी प्रज्ञा केंद्र में उपस्थित रहें और ग्रामीणों के कार्य को करें. उन्होंने कहा कि नरेगा के जॉब कार्डधारियों व वृद्धा पेंशनधारियों को खाता खोल कर साप्ताहिक रिपोर्ट जमा करें. हर शनिवार को जिला में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें सभी केंद्र संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
बैठक में उपस्थित नहीं रहनेवाले केंद्र संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि पंचायत सचिवालयों में लगे वी-सेट को शीघ्र चालू किया जायेगा ताकि सभी प्रज्ञा केंद्रों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सके. बैठक में पांच प्रज्ञा केंद्र संचालकों के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने उक्त लोगों का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. प्रज्ञा केंद्र संचालकों को गांव-गांव में घूम-घूम कर लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ए दोडे, जिला समन्वयक प्रशांत सिन्हा, मासूम अंसारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement