13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..मध्याह्न भोजन का संचालन सुचारू रूप से करें:डीएसई

प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सह डायस कार्यशालाफोटो फाइल:14एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. घोचोटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में सदर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सह डायस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेणुका तिग्गा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में डीएसइ रेणुका […]

प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सह डायस कार्यशालाफोटो फाइल:14एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. घोचोटोली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में सदर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सह डायस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेणुका तिग्गा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में डीएसइ रेणुका तिग्गा ने कहा कि मध्याह्न भोजन का संचालन सुचारू रूप से करें. मध्याह्न भोजन किसी भी कीमत में बंद नहीं होना चाहिए.इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि किचन शेड एवं बरतन क्रय का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करें. साथ ही डायस आंकड़ा संग्रहण एवं प्रयास कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. उन्होंने कहा कि पाठ्य पुस्तक उपलब्ध है.सभी प्रधानाध्यापक पाठ्य पुस्तक का उठाव समय पर कर लें. बैठक में साइकिल वितरण हेतु वर्ग आठ के छात्रों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल खलखो ने प्रयास कार्यक्रम एवं यू डायस प्रपत्र भरने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलनाथ साहू, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुजूर, मनजीत कुमार, कृष्णा यादव, रोशनी तिर्की, हेमलता सोरेंग, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, अली इमाम, सुशीला देवी, मो इबरार के अलावा सभी सीआरपी व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें