सिमडेगा : विधानसभा चुनाव को लेकर दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त विनोद कुमार ने परिसदन में गुरुवार को इंटर स्टेट अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आयुक्त ने सिमडेगा जिला से सटे सीमांत जिला के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन किया.
बैठक में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने आयुक्त को विधानसभा चुनाव की तैयारी की जानकारी दी. बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस द्वारा अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चेकनाका लगा कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है.