सिमडेगा : टुकुपानी में गुरु पद्मराज आश्रम का शिलान्यास किया गया. भूमि पूजन पंडित गौतम एवं जैनमुनि ने किया. इस अवसर पर डॉ पद्मराज ने कहा धर्म स्थान के लिए भूमिदान करना अपने पुण्य कर्म को बढ़ाना है. यह धर्म भावना का श्रेष्ठ उदाहरण है. जिस भूमि पर धर्म स्थान बनता है, उसका पुण्य कई गुणा बढ़ जाता है. उस भूमि पर होने वाले प्रत्येक धार्मिक आयोजन के अनुमोदन का लाभ भी जमीनदाता को प्राप्त होता है. उन्होंने बताया कि जीवन में धर्म से बढ़ कर कुछ भी नहीं है, इसलिए सदा धर्म को बचाना चाहिए.
जिसके जीवन में धर्म होता है, उसका देवता और दानव भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते. ज्ञात हो कि डॉ पद्मराज जी महाराज को आश्रम के निर्माण के लिए राजेंद्र अग्रवाल व देवेंद्र अग्रवाल परिवार द्वारा भूमिदान दिया गया है. डॉ पद्मराज जी महाराज तथा संपूर्ण समाज की ओर से शॉल ओढ़ा कर दोनों जमीनदाता को सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि आश्रम से हिंदू धर्मावलंबियों लाभ मिलेगा. इधर, गुरु मां ने भजन प्रस्तुत करते हुए दानी परिवार की सराहना की और गुरु महिमा का बखान किया.
मौके पर गुरुदेव के भांजे दीपक गौतम, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू , वार्ड पाषर्द अशोक जैन भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरनाथ बामलिया, प्रदीप शर्मा, अशोक जैन, राजेंद्र अग्रवाल, पवन जैन, कौशल रोहिल्ला, अमित जैन, रामप्रताप शर्मा, अनिल मांजरिया, विष्णु बोंदिया, गुलाब जैन, नवीन जैन, रामप्रताप बंसल, सुशील जैन, बलवीर धनानिया, रेखा जैन, सारिका जैन, कुसुम शर्मा का सराहनीय योगदान रहा.