सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में अलका झा, प्रिया कुमारी, स्मृति कुमारी, अरुण साहू, खुशबू अंजली कुल्लू, कुमारी साक्षी सिन्हा, अनिता कुमारी, ओम कुमार प्रसाद, अमन कुमार, अर्चना टेटे, कमला कुमारी के अलावा अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं. उपायुक्त विप्रा भाल मुख्य रूप से उपस्थित थी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वयं के साथ-साथ अभिभावक तथा जिला का मान बढ़ाया है.
इस पर पूरे जिलेवासियों को गर्व है. इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ें. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पदाधिकारी व शिक्षकों को भी बधाई दी. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे.