13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन न करें : सांसद

नवनिर्मित महादेव सरना भवन का उद्घाटन सिमडेगा : केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नवनिर्मित महादेव सरना भवन का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद समीर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि विधायक विमला प्रधान ,नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्याक्ष ओपी साहू, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह […]

नवनिर्मित महादेव सरना भवन का उद्घाटन

सिमडेगा : केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नवनिर्मित महादेव सरना भवन का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद समीर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि विधायक विमला प्रधान ,नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्याक्ष ओपी साहू, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति द्वारा इस तरह का कार्य सराहनीय है. सरना समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाली पीढ़ी को इसका फायदा मिलेगा.
सांसद ने कहा कि आज कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें सरना सनातन धर्म को खत्म करने की फिराक में हैं और इसके लिये विदेशी फंड का उपयोग करते हुए धर्मांतरण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विरोधी ताकत सिर्फ धर्मांतरण ही नहीं, धर्मातरण के साथ संस्कृति और सभ्यता को भी नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि पूर्वजों का मान-सम्मान बरकरार रखें. किसी के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन न करें.
केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन करा लिया है, वह अपने मूल धर्म में लौट आयें. उनका स्वागत किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, अशोक बड़ाइक, अजीत टोपनो व कोंदेश्वर राम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
मंच संचालन मनोज भगत एवं संदीप नाग ने किया. इस अवसर पर पुजार पाहनों को उनके अच्छे कार्य को लेकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबूलाल पाहन, सोहन बड़ाइक, बिरसा मुंडा, विजय उरांव, मांघी उरांव, सुबोध उरांव,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, कृष्णा बड़ाइक, बसंत मांझी, बसंत सोरेंग, सुजन जोजो, लक्ष्म्ण बड़ाइक‍, संजय शर्मा, कृष्णा कोटवार, भुवनेश्वर सेनापति, विभूतिनाथ बड़ाइक, नारायण दास,लहरू सिंह, सुजान मुंडा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
इधर, महादेव सरना भवन के उद्घाटन के मौके पर सिमडेगा पहुंचे राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने शहरी क्षेत्र में निर्मित राज्य के महापुरुषों के नाम पर बने स्मारक स्थलों पर जाकर उनकी प्रतिमाआें पर माल्यार्पण किया. सांसद समीर उरांव ने विधायक विमला प्रधान के साथ महात्मा गांधी, वीर शहीद तेलंगा खड़िया, वीर बुधु भगत, डॉ भीमराव आंबेडकर व वीर कुंवर सिंह आदि स्मारकों पर गये और श्रद्धासुमन अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें