13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तड़ित चालक चोर गिरोह का भंडाफोड़

एक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस के हवाले किया सिमडेगा : तड़ित चालक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर की गिरफ्तारी भी हुुई है. पुलिस इंस्पेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि दोभाया कैरबेड़ा निवासी सुखराम बिरहोर व मुसेस बिरहोर मंगलवार की रात्रि मैनबेड़ा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य […]

एक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

सिमडेगा : तड़ित चालक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर की गिरफ्तारी भी हुुई है. पुलिस इंस्पेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि दोभाया कैरबेड़ा निवासी सुखराम बिरहोर व मुसेस बिरहोर मंगलवार की रात्रि मैनबेड़ा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय में लगे तड़ित चालक की चोरी करने लगे. इसी बीच आवाज सुन कर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तथा शोर मचाया.

शोर की आवाज सुन कर काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये तथा मुसेस बिरहोर को तड़ित चालक के साथ धर दबोचा. हालांकि सुखराम बिरहोर फरार होने में सफल रहा. आरोपी को पकड़ने में दिलीप नायक, धनेश्वर नायक, विष्णु नायक, महेश नायक, संदीप तिर्की, राजन नायक, मुकेश नायक, घनेश नायक, रंजीत तिर्की, कृष्ण नायक, दिलेश्वर नायक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को रात भर बांध कर रखा तथा वार्ड आयुक्त राकेश लकड़ा द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि तड़ित चालक चोर गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था तथा कई विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें