कबाड़ी दुकान में छापामारी, चार लोग हिरासत में
सिमडेगाकॉटर 50, फिश प्लेट 09, ब्रेक ब्लॉक 02, वियरिंग प्लेट 02, एमएस टाइवर 34, नट वोल्ट 18, ब्रोकेन फिश (सीएसटी 9) डेढ़ क्विंटल आदि शामिल है.
कबाड़ के नीचे छिपा कर रखा गया था सामान : रेलवे से चोरी किये गये सामानों को काफी सावधानी पूर्वक रखा गया था. कबाड़ी दुकान में पड़े कबाड़ के ढेर के नीचे ही सामानों को छिपा कर रखा गया था. परिणाम स्वरूप पुलिस को सामान को बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि बरामद सामान के उपर टूटे हुए कुरसी के अलावा अन्य फालतू सामान रखे हुए थे.