सिमडेगा : नगर पंचायत क्षेत्र में चापानल बोंरिंग कराने से पूर्व नगर पंचायत से लेनी होगी मंजूरी. उक्त निर्णय आज नगर पंचायत उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में लिया गया. बोर्ड की बैठक आरंभ होने से पहले वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी में पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं पर शिकवा शिकायत भी हुई.
जनप्रतिनिधियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि वे पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में हुई घटना के लिये खेद व्यक्त करें. किंतु कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा कुछ गलत नहीं किया गया है, इसलिये वे खेद व्यक्त नहीं करेंगे. इस बीच उपाध्यक्ष संतोष देवी बैठक से उठ कर चली गयी. इस दौरान वार्ड पार्षदों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
कुछ देर के बाद उपाध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुई. शिकवा शिकायत के बाद बोर्ड की बैठक पुन: आरंभ हो गयी. बैठक में होल्डिंग टैक्स लेने, कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने, विभिन्न वाडरे में पीसीसी पथ तथा नाली निर्माण की योजनाओं को पारित किया गया. इससे पूर्व निकाले गये टेंडर की स्वीकृति भी बोर्ड ने दे दी. बैठक में रिक्शा खरीदी, नगर पंचायत द्वारा आवंटित रिक्शा चालकों का बीमा कराने का भी निर्णय लिया गया.
चापानल सामग्री क्रय का टेंडर निकालने का निर्देश : बोर्ड की बैठक में पिछले छह-सात माह पूर्व पारित किये गये योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा गया. इससे वार्ड पार्षदों में रोष देखा गया. बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक से पूछा कि लगभग छह माह से भी पूर्व में बोर्ड की बैठक में चापानल संयत्र की खरीदारी के लिये बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था. किंतु विभाग ने टेंडर नहीं निकाला. वार्ड पार्षदों के विरोध पर कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्काल चापानल संयत्र की खरीदारी का टेंडर निकालने का निर्देश दिया.