जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के पतिअंबा पंचायत के खरवागढ़ा गिरजा टोली तथा उपरडीपा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने सात घर को ध्वस्त कर दिया. इससे एक दिन पूर्व कनरवां में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा था. रविवार की रात को जंगली हाथी का झुंड पतिअंबा 8.30 बजे के करीब पहुंचा. पतिअंबा पंचायत के उपरडीपा गांव में घुसा. यहां पर कारनियूस समद, तेलेस्फोर समद, किशोर समद, विलियम समद, जोनसन समद, जोन मसीह का कुल छह घर को ध्वस्त कर दिया. घर ध्वस्त करने के बाद घर में रखे धान को खा गया.
घटना के समय घर के लोगों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए. रात 11 बजे के करीब हाथी का झुंड खरवागढ़ा गिरजा टोली पहुंचा. यहां पर अनिल खड़िया के घर को ध्वस्त कर घर में रखे धान को खा गया. घटना के बाद दोनों गांव के लोग एकजुट हो हुए तथा मशाल जला कर किसी प्रकार हाथी को भगाने में सफलता हासिल की. इधर जंगली हाथी के भय से ग्रामीण आतंकित है. ग्रामीण रात को जाग कर गुजार रहे है. ग्रामीणों ने तत्काल उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है.