कुरडेग : प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक विमला प्रधान ने दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर व नया गैस कनेक्शन दिया. मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. झारखंड सरकार की तरफ से गैस चूल्हा साथ में दिया जा रहा है.
वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को अप्रैल माह से 600 की जगह 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी राशन कार्डधारी लोगों को हर साल पांच लाख की तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने सभी लोगों से कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के लिए हर सोमवार व गुरुवार को अपने-अपने पंचायत भवन में आवेदन जमा करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख माधुरी देवी, जिप सदस्य मनोज साय, कुरडेग इंडेन ग्रामीण वितरक के अनुज श्रीवास्तव ने गैस के रख-रखाव के बारे में जानकारी लाभुकों को दी. मौके पर एएसआइ अखिलेश सिंह, पुलिस बल समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.