सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के मेन रोड स्थित नीचे जूनियर कैंब्रीज विद्यालय के सभागार में 29 जून को सुबह 10 बजे से प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी राजीव रंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी असीम विक्रांत मिंज, एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा तथा जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, प्रो देवराज प्रसाद, एसबीआइ के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा
डीएवी स्कूल में सीजीपीए टेन लाने वालों में साक्षी चौधरी, अर्चना रानी बेसरा, एमके कन्हैया, विके कुमार, अयुषी प्रसाद, पूजा जैन, कुमार अतीत राज, यथार्थमिश्र, दीपक कुमार सिन्हा, अविरल पुरवा, अलिशा कुमारी, नंदिता सिन्हा, भावना खलखो, हर्षवर्धन बोंदिया, केंद्रीय विद्यालय में सीजीपीए टेन लाने वालों में बंकिम प्रसाद व निक्की बा, मैट्रिक परीक्षा में श्वेता कुमारी (एसएस हाई स्कूल कोलेबिरा), रीतेश कुमार (संतवियानी लचड़ागढ़), हनी कुमारी (एसएस हाई स्कूल कोलेबिरा), शशिकांत टाटी (एसएस हाई स्कूल बानो), पंकज शर्मा (एसएस हाई स्कूल बांसजोर), इंटर कला में जसिंता एक्का (सेंटमेरीज प्लस टू), राधा कुमारी (सेंट मेरीज प्लस टू), ज्योति तिर्की( सेंट मेरीज प्लस टू), पल्लवी कुमारी (उर्सूलाइन कोन्वेंट प्लस टू), अशोक साहू (संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचड़ागढ़), विज्ञान में अंकित कुमार ( एसके बागे इंटर कॉलेज कोलेबिरा), आशीफ इकबाल ( सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा), अंकिता अंजेल केरकेट्टा (सेंट मेरीज प्लस टू), टेरेसा खेस ( सेंट मेरीज प्लस टू), अर्चना बड़ाईक ( सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा), वाणिज्य में रश्मि कुमारी (उर्सूलाइन शामटोली प्लस टू), आयुष अग्रवाल (सेंटमेरीज पल्स टू शामटोली), दीपा कुमारी (संतदोमनिक इंटर कॉलेज लचड़ागढ़), बिमला जोजो (संतदोमनिक इंटर कॉलेज लचड़ागढ़), मो सादाब अंसारी (सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा), आइआइटी में सफल रिकेश अग्रवाल को सम्मानित किया जायेगा.