32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बानो में राष्ट्रीय आजीविका मिशन बेहतर कार्य कर रही है : समीर खलखो

– मानव तस्करी व डायन बिसाही जटिल समस्या है : सीओ मनींद्र भगत रविकांत साहू, सिमडेगा बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तत्‍वावधान में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएम जेवियर एक्का व विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

– मानव तस्करी व डायन बिसाही जटिल समस्या है : सीओ मनींद्र भगत

रविकांत साहू, सिमडेगा

बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तत्‍वावधान में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएम जेवियर एक्का व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ समीर खलखो, सीओ मनींद्र भगत व डॉ दीनबंधु गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग से मिलने वाली योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन से मिलने वाली योजना व लाभ की जानकारी दी गयी. महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत प्रस्तुत किया गया. स्मृति ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कविता प्रस्तुत किया. आशा देवी ने जेएसएलपीएस से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी.

स्वागत गीत पबुड़ा महिला मंडल व नृत्य गोर्रा महिला मंडल ने प्रस्तुत किया. बीडीओ समीर खलखो ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सखी संवाद के माध्यम से सरकार की योजना की जानकारी महिला मंडल को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना की जानकारी लेकर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबुत बनें.

गांव, समाज व परिवार को आर्थित रूप से सुदृढ़ करें. वर्तमान समय में बानो में राष्ट्रीय आजीविका मिशन बेहतर कार्य कर रही है. बैंक के माध्यम से आरसीटी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर महिलाएं सशक्‍त बनें. सीओ मनींद्र भगत ने कहा कि जिले में मानव तस्करी व डायन बिसाही जटिल समस्या है. मानव तस्करी के माध्यम से लोग पलायन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए गुरूकुल खोला गया. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं.

डायन बिसाही के नाम पर कमजोर व असहाय लोगों को प्रताडि़त किया जाता है. जिले में मानव तस्करी, पलायन व डायन बिसाही से होने वाले हिंसा को रोकने में महिलाएं आगे आएं. कार्यक्रम में जराकेल स्कूल टोली में बिजली नहीं रहने की शिकायत जराकेल महिला मंडल के सदस्यों ने की. कार्यक्रम को बीपीएम सबीहा नाज, डॉ बंसत, चुड़ामणि यादव, मुखिया सिलवंती तोपनो, संजु बड़ाईक, जनसंपर्क विभाग के निहारिका, कृषि पदाधिकारी मधुसूदन सिंह, राजेश बड़ाईक, सीएफटी के कमल नयन पांडे, बीपीओ मनमोहन गोस्वामी, अविनाश बीसी के आलवा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर सुसारी जोजो, सुषमा होरो, पीके संदीप, जीवन मसीह, भुपेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, झरी कुमार दास, बीपीएम संजय कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन रीना देवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम सबीहा नाज ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार उरांव, देवदर्शन बड़ाईक, श्याम कुमार, लालमुनी देवी, रीता देवी, बसुंदा कुमारी, रंजीत नायक, सुभाष नायक, बालमुकुंद सिंह, देवेंद्र साहु, कुलदीप होरो, पासकल जड़िया, कृष्णा सिंह, छोटे लोहरा, राजेश, गौतम सोनी, मनोज, चंद्रवती, शीतल, अंकतरी, लीला, मेरी, इलिसबा, फुलकेरिया, अंजना, रोशन कडुंलना की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें