13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर की आमद मरहबा से गुंजायमान हुआ सिमडेगा

सिमडेगा : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने अकीदत के साथ भाग लिया. जुलूस की शुरुआत हारूण रसीद चौक से की गयी. आजाद बस्ती, मुजाहिद मुहल्ला व इसलामपुर सहित अन्य मुहल्ले के लोग सुबह नौ बजे हारूण रसीद चौक पर जमा हुए. यहां से सामूहिक रूप […]

सिमडेगा : ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने अकीदत के साथ भाग लिया. जुलूस की शुरुआत हारूण रसीद चौक से की गयी. आजाद बस्ती, मुजाहिद मुहल्ला व इसलामपुर सहित अन्य मुहल्ले के लोग सुबह नौ बजे हारूण रसीद चौक पर जमा हुए. यहां से सामूहिक रूप से जुलूस का आगाज किया गया. \
जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में बैनर, पोस्टर व निशान लिये हुए थे. नारे तकबीर अल्लाहू अकबर, नारे रिसालत या रसुलुल्लाह, हुजूर की आमद मरहबा आदि से शहर गुंजायमान रहा. जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ व नीचे बाजार होते हुए महावीर चौक तक गये. महावीर चौक पर रजा मसजिद के इमाम मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस पर जुलूस निकाला गया.
पैगंबर मुहम्मद (स) अमन, शांति एवं भाइचारगी का संदेश लेकर दुनिया में आये थे. उन्हाेंने दुनिया में प्रेम व भाइचारगी का संदेश दिया. उन्होंने लोगों को जीवन जीने का तरीका बताया. हमें उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद के बताये रास्ते पर चल कर कामयाबी मिलेगी.
महावीर चौक के बाद जुलूस में शामिल लोग वापस मुख्य पथ होते हुए खैरनटोली तक गये. यहां से पुन: वापस रजा मसजिद पहुंंचे, जहां फातिहा खानी की गयी. फातिहा खानी के दौरान देश में अमन व चैन की दुआ की गयी. साथ ही लंगर भी लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें