उपायुक्त ने किया उदघाटन, मुख्यमंत्री भी छह को कर सकते हैं विधिवत उद्घाटन
Advertisement
सपना साकार, विद्युत ग्रिड चालू
उपायुक्त ने किया उदघाटन, मुख्यमंत्री भी छह को कर सकते हैं विधिवत उद्घाटन सिमडेगा : सिमडेगा वासियों का सपना गुरुवार को उस समय पूरा हो गया, जब उपायुक्त ने बीरू विद्युत ग्रिड का उद्घाटन स्वीच ऑन कर किया. अब विद्युत समस्या से जूझ रहे सिमडेगा वासियों काफी राहत मिलेगी. एक लाख 32 हजार केवीए वाले […]
सिमडेगा : सिमडेगा वासियों का सपना गुरुवार को उस समय पूरा हो गया, जब उपायुक्त ने बीरू विद्युत ग्रिड का उद्घाटन स्वीच ऑन कर किया. अब विद्युत समस्या से जूझ रहे सिमडेगा वासियों काफी राहत मिलेगी. एक लाख 32 हजार केवीए वाले इस विद्युत ग्रिड के शुरू होने का इंतजार सिमडेगा के लोग 11 साल से कर रहे थे. वर्ष 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का की उपस्थिति में विद्युत ग्रिड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था, किंतु कुछ बाधाओं के कारण विद्युत ग्रिड को चालू होने में लगभग 11 साल लग गये. अंतत: सिमडेगा वासियों का सपना पूरा है.
विद्युत ग्रिड से संपूर्ण जिले को विद्युत आपूर्ति की जायेगी. विद्युत ग्रिड का विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा छह मई को किये जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. उपायुक्त द्वारा किये गये उदघाटन के अवसर पर विद्युत विभाग के एसी हरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अभी भी हैं कई समस्याएं
विद्युत ग्रिड को चालू तो कर दिया गया है, किंतु अभी भी कई समस्याएं हैं. जिस कारण जिले के लोगों को थोड़ी समस्या हो सकती है. उक्त समस्याओं के दूर होने के बाद ही जिले को 24 घंटे बिजली मिल पायेगी. बताया जाता है कि जिले को 12 से 14 मेगावाट बिजली की जरूरत है, किंतु फिलहाल मनोहरपुर से मात्र पांच मेगावाट ही बिजली दी जा रही है. ऐसी स्थिति में जिले को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना मुश्किल होगा. हालांकि कामडारा ग्रिड को भी वैकल्पिक रूप से रखा गया है. बिजली की कमी होने पर कामडारा ग्रिड से बिजली की खपत पूरी की जायेगी. विभागीय पदाधिकारियों का कहना है कि मनोहरपुर से कम बिजली देने की जो समस्या है, उसे शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. मनोहरपुर में एक ट्रांसमिशन लाइन का काम रूका हुआ. काम पूरा होते ही बिरू ग्रिड को पूर्ण बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी. इस कार्य को पूरा करने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement