11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग भूख से मर रहे हैं, सरकार काे चिंता नहीं

कांग्रेस पार्टी की जनाधिकार बैठक में कुमार गौरव ने कहा सिमडेगा : कुरडेग स्थित डाक बंगला परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को जनाधिकार बैठक बुलायी गयी. मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. सरकार गरीबों को राशन देने में […]

कांग्रेस पार्टी की जनाधिकार बैठक में कुमार गौरव ने कहा

सिमडेगा : कुरडेग स्थित डाक बंगला परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को जनाधिकार बैठक बुलायी गयी. मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. सरकार गरीबों को राशन देने में भी असमर्थ है. सरकारी योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही हैं. सरकार को जनता की चिंता नहीं है. इन्हें चुनाव में जनता सबक सीखाने को तैयार है. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि लोगों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है.
एक ओर विभाग द्वारा खुद विद्युत कनेक्शन दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर उन पर एफआइआर भी किया जा रहा है. वनाधिकार का हनन किया जा रहा है, इसलिए ग्रामीण पत्थलगड़ी कर रहे हैं. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान 24 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
मौके पर प्रदेश महासचिव बेंजामिन लकड़ा, जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला के अलावा डीडी सिंह, अनूप केसरी, जोनसन मिंज, मनोज जायसवाल, देवनिश खलखो, विशाल तिर्की, अजीत आइंद, हुसैन शाहिद, रावेल लकड़ा, मो समी आलम, कात्यानी प्रसाद, डेविड तिर्की,खुशी राम, अजीत लकड़ा,सुजीत तिर्की व अहलाद केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें