Advertisement
सफाई कर्मियों ने उपायुक्त को सुनायी समस्याएं
सिमडेगा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में उपायुक्त से मुलाकात की. उन्हें समस्याएं सुनायी और ज्ञापन दिया. इसमें कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य ठेका पर चल रहा है. सफाई का काम पंजाब के एक एनजीओ को दिया गया है. […]
सिमडेगा : नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में उपायुक्त से मुलाकात की. उन्हें समस्याएं सुनायी और ज्ञापन दिया. इसमें कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य ठेका पर चल रहा है. सफाई का काम पंजाब के एक एनजीओ को दिया गया है.
एनजीओ द्वारा बिना कारण पुराने कई सफाई कर्मियों की छंटनी कर दी गयी है. उनके स्थान पर नये कर्मियों को रखा गया है. जिन कर्मियों की छंटनी की गयी है, उनके पास कोई काम नहीं रहा. पूर्व में मजदूरी दर 264 रुपये थी, जिसे घटा कर 230 रुपये कर दिया गया है.
सफाई कर्मियों ने पुरानी दर से मजदूरी का भुगतान करने एवं किसी भी कर्मी की छंटनी नहीं करने का आग्रह किया. उपायुक्त ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर समरू लोहरा, जितवा नायक, सुदामा साहू,महेश नायक, जगन नायक, मनोज नायक, किशोर मिलवार, रेजन बरला, राजमोहन तिर्की, बिरसा बरला, रंजीत कुजूर, बालमुकुंद नायक, अमरदीप डांग, तारामनी केरकेट्टा, जीवन मसीह बरला व सिप्रियन टेटे सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement