सिमडेगा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ फरवरी को एक साल से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. जिले में दो लाख 466 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी. उन्होंने कहा कि एक साल से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में एवं छह से 19 साल तक के बच्चों को स्कूल एवं इंटर कॉलेज में एलबेंडाजोल की दवा दी जायेगी. सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व कॉलेज में लक्ष्य से अधिक दवा उपलब्ध करा दी गयी है.
एक से दो साल तक के बच्चों को आधा गोली एवं दो साल से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली दी जायेगी. इसके लिये पूरे जिले में मॉनिटरिंग टीम का गठन कर दिया गया है. साथ ही कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. आठ फरवरी को उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री करेंगे. इस अभियान में यदि कुछ बच्चे दवा लेने से छूट जाते हैं, तो इसके लिये 15 फरवरी को मोपप राउंड चला कर दवा दी जायेगी.
मुख्यमंत्री का आज पुतला दहन करेंगे कांग्रेसी
सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से सात फरवरी को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. पुतला दहन के माध्यम से बिजली बिल में अनावश्यक वृद्धि का विरोध करेंगे. इस अवसर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी खुशी राम कुमार ने दी.