सिमडेगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरुवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया. सिमडेगा में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को समाहरणालय परिसर में मतदान की शपथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिलायी गयी. जिला स्तर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी.
केलाघाघ मोड़ से एसएस प्लस टू सिमडेगा तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस दौड़ का आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया. इस अवसर पर एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से क्विज, मैराथन दौड़, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता हुई.
इसका नेतृत्व उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या ने किया. भाषण प्रतियोगिता मे विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा हिंदी एवं अंग्रेजी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर भाषण दिया गया. अंत में कार्यपालक पदाधिकारी नंदजी राम एवं मयंक भूषण की देखरेख में बच्चों के बीच क्विज का आयोजन भी किया गया. विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह निदेशक डीआडीए पूर्णचंद्र कुंकल, एसडीओ जगबंधु महथा के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लौंग, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, सामु साहू, ज्योतिलाल स्वांसी, सुमंत कुमार, अभय सिंह, चंदन झा, दीपक बड़ाइक, उमेश बड़ाइक, अरविंद केरकेट्टा एवं समस्त निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे.