सिमडेगा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल चार मामलों का निबटारा किया गया. लोक अदालत में कुल तीन बेंच बनाये गये थे.
बेंच एक में एडीजे एसके झा, अवर न्यायाधीश एसके सिंह, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्र, बेंच दो में सीजेएम वाइके शाही, अधिवक्ता प्रदुमन सिंह, कोमल दा, बेंच तीन में एसडीजेएम अरुण कुमार दूबे, अधिवक्ता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार नाग ने मामले की सुनवाई की. कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र कुमार, अमरदीप खेस, दीपक खेस, मन्नू ठाकुर, कल्याण बरला, जे इंदवार ने सराहनीय भूमिका निभायी.