सिमडेगा: कृषि उत्पादन समिति परिसर में झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत संघ जिला इकाई की बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शाहजहां खान ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह उपस्थित थे.
बैठक में चौकीदारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. वर्षों से सरकारी सेवा में नियमित रूप से कार्यरत चौकीदारों को सेवा से विमुक्त करने का आदेश वापस लेने, एक जनवरी 1990 के पूर्व एवं बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादार के आश्रितों को नियुक्त करने, एसपी, एमएसीपी का लाभ देने, यात्रा एवं ठहराव भत्ता देने, बैंक ड्यूटी, कैदी स्कॉट , रोड गश्ती एवं डाक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने और माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने आदि मांग की गयी.
प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार चौकीदारों एवं दफादारों के साथ अन्याय कर रही है. इस अन्याय के खिलाफ संघ राज्य स्तर पर आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के गृह कारा आपदा प्रबंधन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह ने झारखंड के सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि चौकीदारों एवं दफादारों से मैन्यूवल में दिये गये प्रावधान के मुताबिक ही ड्यूटी करायें. इसके बावजूद चौकीदारों से अन्य कार्य कराये जाते हैं.
बैठक का संचालन राजेंद्र राम ने किया. मौके पर जॉर्ज केरकेट्टा, कृष्णा बड़ाइक, सुरेंद्र प्रधान, गजेंद्र राम, विजय बड़ाइक, कलीम अंसारी, लुसिया केरकेट्टा, फ्रिस्का डुंगडुंग, पार्वती कुमारी, अगोथा डांग, कलावती देवी, शोभा देवी, अमर कुजूर, दिनेश बड़ाइक, इमानुएल डुंगडुंग, हेमंत सोरेन, अनसेलम डुंगडुंग व विकास बाड़ा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.