मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी निर्मल गोप, जगुआर डीएसपी मंगल कच्छप व बानो इंस्पेक्टर अलोक कुमार उपस्थित थे. निर्मल गोप ने कहा कि पुलिस आप सभी की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. पुलिस आपसे भी सहयोग की भी अपेक्षा रखती है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में 149 बेरोजगार युवाआें को पुलिस में भर्ती किया गया है. इसके बाद मुख्य अतिथि निर्मल गोप तथा बानो इंस्पेक्टर अालोक कुमार ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर जयमिला लुगून, शिशिर डांग, सेतेंग कंडुलना, सुभाष साहू, थाना प्रभारी सामुएल लिंडा समेत बालमुनी लुगून, एसरांती टोपनो, प्रभारी सत्येंद्र सिंह, प्रेमचंद मांझी, सूजन जोजो, रोशन खड़िया, लिली ग्रेस जोजो, रमेश तिवारी, हेमशरण सिंह, मोतीलाल ओहदार, फादर लिनुस बुढ, रामेश्वर सिंह, विनोद साहू, दिनेश मांझी, संतोष सिंह, नरेंद्र सिंह, बानेश्वर पांडेय व राजदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.