11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट का खिताब जलडेगा को

जलडेगा: हाई स्कूल मैदान में पुलिस पब्लिक सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच जलडेगा बनाम लमडेगा के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में जलडेगा ने लमडेगा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. रेफरी की भूमिका लिबन जडिया, मो इफरान व कारू […]

जलडेगा: हाई स्कूल मैदान में पुलिस पब्लिक सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच जलडेगा बनाम लमडेगा के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में जलडेगा ने लमडेगा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. रेफरी की भूमिका लिबन जडिया, मो इफरान व कारू साहू ने निभायी.

मौके पर मुख्य अतिथि एएसपी निर्मल गोप, जगुआर डीएसपी मंगल कच्छप व बानो इंस्पेक्टर अलोक कुमार उपस्थित थे. निर्मल गोप ने कहा कि पुलिस आप सभी की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है. पुलिस आपसे भी सहयोग की भी अपेक्षा रखती है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में 149 बेरोजगार युवाआें को पुलिस में भर्ती किया गया है. इसके बाद मुख्य अतिथि निर्मल गोप तथा बानो इंस्पेक्टर अालोक कुमार ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर जयमिला लुगून, शिशिर डांग, सेतेंग कंडुलना, सुभाष साहू, थाना प्रभारी सामुएल लिंडा समेत बालमुनी लुगून, एसरांती टोपनो, प्रभारी सत्येंद्र सिंह, प्रेमचंद मांझी, सूजन जोजो, रोशन खड़िया, लिली ग्रेस जोजो, रमेश तिवारी, हेमशरण सिंह, मोतीलाल ओहदार, फादर लिनुस बुढ, रामेश्वर सिंह, विनोद साहू, दिनेश मांझी, संतोष सिंह, नरेंद्र सिंह, बानेश्वर पांडेय व राजदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें