सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मंगला चरण नृत्य प्रस्तुत कर किया. इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. संत जोंस हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सत्यमेव जयते, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम, बुनियादी विद्यालय के विद्यार्थियों ने ये इश्क है हमें सरजमीं से, जूनियर कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों ने मां तूझे सलाम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेंट मेरीज उच्च विद्यालय, साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, ब्रिलियेंट उच्च विद्यालय, सीडीसी खूंटीटोली, छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र आदि द्वारा भी विभिन्न प्रकार के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. छोटनागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र की बरखा कुमारी ने ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया.
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नृत्य दलों को पुरस्कृत किया गया. सीडीसी खूंटीटोली को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय को द्वितीय ,ब्रिलियेंट हाई स्कूल को तृतीय एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया.
निर्णायक की भूमिका प्रो देवराज प्रसाद, प्रो राज कुमार शर्मा एवं राम नायक ने निभायी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह व एसडीओ जगबंधु महथा उपस्थित थे. इनके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, एनडीसी उषा मुंडू, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संतोष अकेला ने किया.