17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक बिजली नहीं, तो कुरडेग प्रखंड होगा ठप

सिमडेगा: कुरडेग में पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने मुख्य रूप से भाग लिया. बैठक में विद्युत समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. […]

सिमडेगा: कुरडेग में पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने मुख्य रूप से भाग लिया. बैठक में विद्युत समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पूर्व शंख नदी स्थित छठ घाट के निकट 33 हजार वोल्ट का तार और पोल टूट कर गिर जाने के बाद से ही विद्युत आपूर्ति ठप है.

विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ही एक माह गुजर जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. इस संबंध में कई बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु नतीजा सिफर निकला.

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 15 अगस्त तक विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं की गयी तो कुरडेग प्रखंड मुख्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए ठप करा दिया जायेगा. बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी, जोनसन मिंज,दीपक जायसवाल,दवेनिश खलखो, शिशिर मिंज,लियाकत अली,मिस्टर, अलीम, मुन्ना के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें