Advertisement
पेंशनर समाज ने मनाया 11वां स्थापना दिवस
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप समाहर्ता उषा मुंडू उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पेंशनधारियों की हर संभव सहायता की जायेगी. समाज के जिलाध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने पिछले […]
सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप समाहर्ता उषा मुंडू उपस्थित थीं.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पेंशनधारियों की हर संभव सहायता की जायेगी. समाज के जिलाध्यक्ष इग्नेस तिर्की ने पिछले 11 साल में समाज द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया. उपलब्धियों की भी जानकारी दी. समाज के सचिव राम कैलाश राम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि मुख्य समस्या बैंकों से है. आये दिन बैंकों द्वारा पेंशन पर रोक लगा दी जाती है, जिससे पेंशनरों को परेशानी होती है.
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया में पेंशनरों को परेशानी होती है. मौके पर लूथर केरकेट्टा, लिबनुस किंडो, ग्लोरिया, जोसेफ व जस्टीन सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में अंतोनी, रामविलास, महंत भगत, राम प्रसाद, मुनेश्वर शर्मा, सोधन मांझी, जुलयुस लकड़ा, सेमरेन किड़ो, सेलेस्टीना बा, दोमनिका रोसालिया कुल्लू, मेरखा आलो बाड़ा, शांतिमनी लकड़ा, एतवा मांझी, दुबराज पुष्पा लकड़ा, फुलजेंसिया कुजूर व शांति होरो के अलावा काफी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement