BREAKING NEWS
छापामारी में 50 हजार की लकड़ियां जब्त
कोलेबिरा : लकड़ी चोरी के खिलाफ कोलेबिरा एवं बानो वन विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में लकड़ी लदा एक वैन जब्त किया. वैन पर 14 बोटा लदे थे. बताया गया कि कोलेबिरा रेंजर बिनोद कुमार को सूचना मिली थी कि एक वैन पर सखुआ का सात बोटा और गम्हार का […]
कोलेबिरा : लकड़ी चोरी के खिलाफ कोलेबिरा एवं बानो वन विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में लकड़ी लदा एक वैन जब्त किया. वैन पर 14 बोटा लदे थे.
बताया गया कि कोलेबिरा रेंजर बिनोद कुमार को सूचना मिली थी कि एक वैन पर सखुआ का सात बोटा और गम्हार का सात बोटा लदा है, जिसे अवैध रूप से बानो थाना क्षेत्र के जीतूटोली से कोलेबिरा की ओर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर टीम का गठन कर वैन का पीछा किया और बसिया के साकिया गांव के पास वैन को पकड़ लिया गया. मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हो गये. वैन को बोटा सहित जब्त कर कोलेबिरा लाया गया. जब्त लकड़ियों की कीमत करीब 50 हजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement