सरायकेला : सरायकेला की जीवन रेखा मानी जाने वाली खरकई नदी की धार कम होती जा रही है. नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है. जिससे शहरी क्षेत्र के साथ नदी पार के कई गांव में पेयजल संकट उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. सरायकेला के दक्षिण दिशा में बहने वाली खरकई नदी के जल से पूरे शहरी क्षेत्र में पेय जलापूर्ति होती है.
पेय जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नदी के माजणाघाट के समीप बनाये गये बीयर से पाइप लाइन के सहारे पानी की आपूर्ति की जाती है. जहां बीयर से पानी का उठाव होता है, वहां दो फीट भी पानी नहीं है. इसका कारण नदी की धार कम होना व बीयर में बालू व मिट्टी का भर जाना माना जा रहा है. विगत वर्ष लगातार नदी का जल स्तर बढ़ने से बीयर में बालू भर गया है. जिससे पानी काफी कम है. टोला के भोला महंती ने बताया कि अगर यही स्थिति और एक माह तक रही तो शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा जायेगा.