11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से कर्तव्य का करें निर्वहन: कड़िया

पंचायती राज दिवस पर सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बेहतर कार्य करने वाले जिले के 18 पंचायतों के मुखियाओं को किया गया सम्मानित सरायकेला : केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर देश के प्रति ईमानदारी का सबसे बड़ा मिशाल पेश किया है. नोटबंदी से देश में ईमानदार लोगों का एक समूह भी खड़ा […]

पंचायती राज दिवस पर सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर कार्य करने वाले जिले के 18 पंचायतों के मुखियाओं को किया गया सम्मानित
सरायकेला : केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर देश के प्रति ईमानदारी का सबसे बड़ा मिशाल पेश किया है. नोटबंदी से देश में ईमानदार लोगों का एक समूह भी खड़ा हो गया है. हर व्यक्ति को अपने देश के प्रति ईमानदार होना चाहिए तभी देश व गांव का विकास संभव हैं. देश के निर्माण में ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करें. यह बात खूंटी सांसद कड़िया मुंडा ने सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय पंचायत दिवस समारोह में कही. सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि राज्य में
32 वर्षों के बाद त्रिस्तरीय पंचायत राज का चुनाव हुआ लेकिन पंचायती राज के अधिकारों के प्रति अभी भी लोग अनभिज्ञ हैं. राष्ट्रपिता गांधी जी के सपनों के आधार पर ग्राम स्वराज का स्वरूप बनाया गया, लेकिन पंचायती राज में जो अपेक्षाएं थी, वह पूरा नहीं हो रही है. केंद्र सरकार गांवों के विकास के लिए सैकड़ों योजनाएं ला रही है, लेकिन झारखंड में जानकारी के अभाव में योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही है और लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
शराब व सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ आगे आयें: रामटहल
रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि शराब व सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ आगे आकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. राज्य में जितनी सड़क दुर्घटनाएं होती है उनमें अधिकांश शराब के कारण ही होती है. उन्होंने लोगों से शराब के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही.
गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने में वाहक बनें:डीसी
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि सरकारी विकास योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधि वाहक बने. उन्होंने सामाजिक कुप्रथा व शराब के खिलाफ महिलाओं को आगे आने की बात कही. कार्यक्रम को ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 18 मुखियाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी, पंचायत राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, बाल किशुन मुंडा, पारस नाथ यादव, रामचंद्र, सुरेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी सुदीप दूबे, भागीरथी प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें