11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने का दिया निर्देश

सरायकेला : कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी प्रभात कुमार बुधवार को सरायकेला पहुंचे एवं जिला समाहरणालय में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में रामनवमी व सरहुल पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल की गयी. डीआइजी ने नेशनल हाइवे व […]

सरायकेला : कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी प्रभात कुमार बुधवार को सरायकेला पहुंचे एवं जिला समाहरणालय में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में रामनवमी व सरहुल पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये तैयारी के संबंध में जानकारी हासिल की गयी.
डीआइजी ने नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने एवं जिला में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर अविलंब शिकंजा कसते हुए बंद कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुख्य मार्गों पर बैरियर लगा कर ट्रकों की जांच करने सहित अन्य निर्देश भी दिये.
रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाने की भी बात कही. डीआइजी ने कहा कि अगर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए उत्तेजक गाना बजाया जाता है तो एेसी स्थिति में डीजे सेट जब्त करने की कार्रवाई की जाये. मौके पर डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार, सरायकेला एसडीपीओ अजीत कुमार, चांडिल एसडीपीओ संदीप भगत, अशोक कुमार, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश राणा समेत जिले के सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें